पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र से शिव नगर कॉलोनी देवासी राहुल रावत पुत्र घनश्याम रावत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 13 सितंबर को उसके साथ ऑनलाइन दो लाख 15 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। एक युवक ने टेलीग्राम पर उसको टास्क पूरा करने और वेतन देने का झांसा दिया और केवाईसी प्रोसेसिंग फीस और टैक्स के नाम पर उस बार-बार भुगतान करवाया। जब टास्क पूरा होने के बाद भी उसको रुपए नहीं मिले तो उसने अपने वेतन की मांग की। इसके बाद उसको कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर उसको ठगी का एहसास हुआ। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया साइबर सेल के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...