गाज़ियाबाद, जुलाई 6 -- मुरादनगर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर टास्क पूरा करने का लालच देकर एक युवती से 91 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नगर की युनाइडेट पैराडाइस कॉलोनी निवासी दीपा ठाकुर ने बताया कि 31 मई को फेसबुक पर एक नौकरी का विज्ञापन देखकर आवेदन किया। इसके बाद एक टेलीग्राम गु्रप से जोड़ा गया। युवती ने बताया कि टेलीग्राम पर एक टास्क पूरा करके रकम जीतने की बात कहीं। टास्क पूरा करने पर उनके खाते में पैसे भेजे गए। इसके बाद उन्होंने तीन बार में 91,100 रुपए लगा दिए। पैसे लगाने के बाद उन्होंने उन्हे ग्रुप से निकाल दिया और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। इसके बाद युवती को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने इस संबंध में मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर श...