एटा, अक्टूबर 2 -- टास्क पूरा करने का लालच देकर साइबर अपराधी ने पीड़ित से लाखों रुपये ठग लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। मामले में पीड़ित ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला आनंदपुरी निवासी जयप्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ माह पहले टेलीग्राम आईडी पर मैसेज आया। मैसेज खोलने पर रुपये कमाने की बात कहीं गई और टास्क पूरा करने के लिए कहा गया। पीड़ित साइबर अपराधी के झांसे में आ गए और साइबर अपराधी ने टास्क पूरा करने का लालच देकर खाते से 6.55 लाख पार कर दिए। बताया कि आरोपी रुपये जमा कराता रहा और बाद में संपर्क किया गया। कोई भी जबाव नहीं मिला। रुपये गंवाने के बाद पीडित ने साइबर थाना में जाकर शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। जांच के बाद साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू...