रांची, सितम्बर 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग की रहने वाली संवेदना कुमारी को टास्क पूरा करने के एवज में निवेश कराकर उनसे 7.50 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। साइबर ठगों ने इस घटना को एक से चार सितंबर के बीच अंजाम दिया है। इस संबंध में संवेदना कुमारी ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। संवेदना ने आवेदन में कहा कि एक सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। इसमें कामकाजी महिलाओं के साथ घर बैठे दो से तीन घंटे में पांच हजार रुपए तक का इनकम की बात कही गई थी। वह भी टेलीग्राम ऐप से जुड़ीं। कुछ टॉस्क दिया गया, जिसे पूरा करने पर उन्हें 120 रुपए का बोनल दिया गया। वह छोटा-छोटा अमाउंट निवेश की, जिसका बोनस भी उन्हें मिला। बाद में निवेश करने पर उनका एकाउंट फ्रीज कर दिया गया। उसे खुलवाने के एवज में कुछ रकम लिया गया। करीब 7.50 लाख रुपए उन...