रांची, अगस्त 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। दीपाटोली की रहने वाली अनुरीता कुमारी को टास्क पूरा करने का झांसा देकर उनसे 2.38 लाख की ठगी कर ली गई। अनुरीता कुमारी ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि 30 जुलाई को उनके मोबाइल के टेलीग्राम ऐप पर उन्हें एक मैसेज मिला। मैसेज भेजने वालों ने उन्हें टास्क पूरा करने के एवज में अधिक राशि का लालच दिया। अनुरीता साइबर ठगों के झांसे में आ गई। इसके बाद दो खातों से कुल 2.38 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। मगर, राशि निकासी करने के लिए अनुरीता जब ऐप का सहारा ली तो उनसे फिर अलग-अलग तरह की बात कहकर राशि की डिमांड की जाने लगी। इसके बाद उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ। वह साइबर क्राइम थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...