नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में घरवालों के बीच टिकट दु फिनाले की रेस हुई। इस रेस को जीत अशनूर कौर, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना टिकट टु फिनाले के दावेदार बने। इस टास्क के दौरान अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस और कहा सुनी हुई। अब चारों दावेदारों के बीच आज यानी 27 नवंबर के एपिसोड में एक टास्क होगा जिसके बाद चारों में से किसी एक को टिकट टु फिनाले मिलेगा।अशनूर और तान्या के बीच छिड़ी बहस टिकट टु फिनाले के लिए होने वाले टास्क का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो से साफ है कि इस टास्क से घर का माहौल तनावपूर्ण होने वाला है। प्रोमो में देखने को मिला कि इस टास्क के दौरान अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच एक बार फिर जोरदार बहस होने वाली है। इतना ही नहीं, दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिल सकती है।क्या अ...