गुड़गांव, अप्रैल 26 -- साइबर अपराध:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने महिला से टास्क कर रुपये कमाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने युवती की शिकायत पर साइबर थाना पूर्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी कविता चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-52 गुरुग्राम में परिवार के साथ रहती है। उन्होंने एक अप्रैल को सोशल मीडिया पर टास्क करने के नाम पर रुपये कमाने का विज्ञापन दिया हुआ था। घर बैठे रुपये कमाने का सोच कर बात की। जालसाज ने उनको टेलीग्राम के एक ग्रुप में लोड़ दिया गया। शुरूआत में उनको टास्क करने के लिए लिंक भेजे गए,टास्क पूरा करने के बाद उनके खाते में कुछ रुपये भी भेजे गए। आगे का टास्क करने के लिए रुपये की मांगी गई,जिस पर महिला ने 30 हजार रुपये उनके बताए खाते म...