रामगढ़, मई 9 -- रामगढ़, अंकित कुमार। (शहर प्रतिनिधि) आज से 54 वर्ष पूर्व 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान बड़े शहरों में सिविल डिफेंस संगठन का निर्माण हुआ था। बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए संगठन बनाए गए थे। जो आपातकालीन परिस्थिति से निपटने का हुनर रखने के साथ जरुरत पड़ने पर आमलोगों को प्रशिक्षित करने का अर्हता रखते हैं। यह काफी महत्वपूर्ण संगठन है, जो आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। वर्तमान समय में रामगढ़ में ऐसे संगठन की आवश्यकता है। जो आपातकालीन परिस्थिति से निपटने में सक्षम हो। हालांकि वर्तमान समय में जिला आपदा प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद है। समय-समय पर इसकी बैठक होते रहती है। इस दौरान जिला की जरुरतों की समीक्षा की जाती है। साथ ही रिजर्व में इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन पहले करता है। जिला प्रशासन के...