रामगढ़, मई 11 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। जिला का दुलमी प्रखंड शत-प्रतिशत किसान बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिए इस प्रखंड क्षेत्र में खेतीबारी के सिंचाई के साथ साथ पेयजल की भी आवश्यकता सर्वाधिक है। प्रखंड क्षेत्र में लगभग 74 सोलर जलमीनार और 25 चापानल खराब पड़ा हुआ है। इसके अलावा हर घर जल योजना से सभी गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना थी। लेकिन क्षेत्र में योजना असफल साबित हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी विभाग से लगभग 12 जलमीनार बनाया गया है। साथ ही प्रखंड के हर घर तक पाइप बिछाई गई है, लेकिन पानी सप्लाई सप्ताह में एक दो दिन ही होता है। इसमें कई गांवों में सप्लाई पानी पहुंचता ही नहीं है। क्षेत्र के ब्यांग, उरबा, सिकनी के फुसरीबांध, ढुठुवा, फनिकपुर, जमीरा, पोटमदगा के बोंगई, गंधौनीया आदि गा...