रामगढ़, सितम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को शहर के माता मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। मां के जयकारों से गूंजते मंदिरों में भक्तों ने फल-फूल, नारियल और प्रसाद अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। दिनभर चली पूजा-अर्चना में महिलाओं और युवतियों की विशेष भागीदारी रही। कहीं कन्या पूजन हुआ तो कहीं घर-घर में माता रानी की चौकी सजी। वहीं, दूसरी ओर शहर के विभिन्न इलाकों में स्थापित होने वाले भव्य पूजा-पंडालों की तैयारियां भी अब अंतिम चरण में हैं। पंडालों को आकर्षक रोशनी, झूमरों और थीम आधारित सजावट से सजाया जा रहा है। कारीगर देर रात तक काम में जुटे हैं ताकि कल तक सारी तैयारियां पूरी हो जाएं...