रामगढ़, नवम्बर 19 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। जिले में लगातार पारा गिरने लगा है। जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। कनकनी हवाएं बह रही है। ठंड बढ़ने से सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। खास कर उन बच्चों को जिनके पास ठंड से बचने के लिए उचित पोशाक नही है। जिले के सरकारी विद्यालयों में 2025-26 के लिए बहुत से बच्चों को पोशाक की राशि मिल गई है। लेकिन बहुत से ऐसे बच्चें भी हैं, जिन्हें अभी तक राशि नहीं मिल सकी। जिस कारण वे अपने ड्रेस के अलावा स्वेटर नहीं खरीद पा रहे। पोशाक खरीदने की राशि नहीं मिलने के कारण बहुत से स्कूली बच्चें बिना स्वेटर के ही स्कूल जाने को विवश है। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा से 1 से 12 क्लास तक कुल 88 हज़ार 344 बच्चें नामांकित हैं। जिनमे से 70686 बच्चों को पोशाक की राशि मिल चुकी है। लेकिन 17658 बच्चों को अभी भी र...