रामगढ़, नवम्बर 6 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिले में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक सहित कुल 5 ब्लड बैंक अभी संचालित हैं। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को छोड़ दिया जाए तो सभी मे न के बराबर खून की उपपब्धता रहती है। अब तो राज्य सरकार ने नए नियम को अनिवार्य कर दिया है। जिसके तहत किसी भी ब्लड बैंक को खून के बदले खून लेने के नियम को पूर्ण रूप से हटा दिया है। अब किसी भी जरूरतमंद को खून की आवश्यकता होती है तो वो खून के बदले खून लेने के लिए बाध्य नहीं होंगे। उन्हें ब्लड बैंक खून रहने पर मना नहीं कर सकेंगे। उन्हें फौरन ही खून उपलब्ध कराया जाएगा। इस नियम से आम लोगों के लिए तो अब सब ठीक हो गया है। लेकिन इस बदले नियम से अब ब्लड बैंकों में जमा खून का स्टॉक धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालांकि शिविर के माध्यम से स्टॉक की भरपाई की जा रही है। फिर भी खून के बदले खू...