कोडरमा, जनवरी 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान टीम कोडरमा में बुधवार को मकर सक्रांति को लेकर मंदिरों से बाजार तक गुलजार रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने आज तो कुछ लोग कल मकर संक्रांति का त्योहार मनाएंगे। गांव से लेकर शहरों तक सुबह से ही लोग विभिन्न जलाशयों पर श्रद्धा की डूबकी लगा मंदिरों में पूजा अर्चना की। यह क्रम आज भी जारी रहेगा। इस दौरान सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नदियों और जलाशयों में स्नान कर पूजा अर्चना के बाद लोगों ने पारंपरिक चूड़ा, दही, तिलकुट का सेवन किया। कोडरमा और झुमरीतिलैया के अलावा विभिन्न प्रखंडों में आज गुरुवार को भी मकर संक्रांति मनाया जाएगा। बाजारों में दिखी गहमागहमी मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में बुधवार को खूब गहमागहमी रही। लोग तिलकुट से लेकर लाई, गुड़, तिल, चूड़ा तथा उड़द दाल की खरीदारी करते दिखे।...