गिरडीह, अप्रैल 11 -- अजय सिंह, गिरिडीह। जिला मुख्यालय से 5 किमी दूरी पर पपरवाटांड़ में लगभग 5 साल पहले डीसी ऑफिस का निर्माण हुआ है। इसी के पास एक दशक पहले न्यू पुलिस लाइन भी बनी है। पुलिस लाइन व डीसी ऑफिस बनने के बाद इलाके का तेजी से विस्तार हुआ। पपरवाटांड़ से बदडीहा तक का इलाका बाजार में तब्दील हो गया है। डीसी ऑफिस बनने के बाद पपरवाटांड़ में कई छोटी-बड़ी दुकानें खुलने से इलाके की रौनक बढ़ गई है। वहीं डीसी ऑफिस से एक किमी की दूरी पर स्थित बदडीहा अब आसपास के दर्जनों गांव का मिनी बाजार बन गया है। बदडीहा में बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, कपड़े, जूते-चप्पल समेत सभी तरह की दुकानें हैं। आलू, प्याज, मसाला समेत कई चीजों के यहां थोक विक्रेता भी हैं। गिरिडीह-डुमरी-रांची रोड में स्थित बदडीहा सेंटर प्लेस में है। इस कारण यहां खरीदारी के लिए 5 किमी ए...