गिरडीह, नवम्बर 8 -- गिरिडीह। गिरिडीह नगर निगम और इसकी सीमा क्षेत्र में 40 हजार से अधिक कुत्ते सक्रिय हैं, जो लोगों के जान के दुश्मन बने हैं। लगभग चौक और रोड शाम ढ़लते ही कुत्तों की हरकतों से डरावना हो जाता है। महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्गों को ऐसे दिन में भी कुत्ते के काटने का डर बना रहता है। हालात ऐसे हैं कि सुबह से रात तक हर तरफ सिर्फ कुत्ते ही दिखते हैं। ये कुत्ते कई बार राह चलते लोगों पर ही झपट पड़ते हैं, जिससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों को खतरा बना रहता है। लोग कहते हैं कि अब केवल रात ही नहीं, दिन के समय भी यह कुत्ते हमला कर रहे हैं। शहर के सभी प्रमुख रोड और चौक-चौराहें इससे भयभीत रहता है। अम्बेदकर चौक, टावर चौक, गांधी चौक, बड़ा चौक, बस स्टैंड, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन और कचहरी चौक आदि ऐसे चौक है, जहां राहगीर नहीं मिलने पर कुत्ते आपस म...