धनबाद, जनवरी 29 -- सिंदरी/चासनाला, हिटी केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने कहा कि सेल कोलियरी डिवीजन का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। सेल के टासरा प्रोजेक्ट से काफी उमीदें हैं। टासरा से एक हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। वहीं जीतपुर कोलियरी पर कहा कि टाटा कोलियरी के कारण जीतपुर माइंस में पानी भर गया है। इस कारण कोलियरी बंद है। इसे जल्द चालू करने पर प्रयास रहेगा। कुमार स्वामी ने इस्पात व भारी उद्योग राज्यमंत्री भूपति राजू श्रीनिवास के साथ मंगलवार को सेल के टासरा प्रोजेक्ट व चासनाला वाशरी के निरीक्षण के बाद यह बात कही। मंत्रियों ने टासरा प्रोजेक्ट केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता चार मिलियन टन है और एक कोलवाशरी का निर्माण भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने प्रोजेक्ट...