धनबाद, मई 10 -- सिंदरी। सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट में शुक्रवार को हुई हैवी ब्लास्टिंग से रोहड़ाबांध सिंह बस्ती के घरों में दरारे पड़ने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ब्लास्टिंग के बाद ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि प्रबंधन बिना विस्थापन किए हुए हैबी ब्लास्टिंग कर रहा है। जिससे कंपन हो रहा है हम लोगों के घरों में बड़ी बड़ी दरारे पड़ रही है। अगर यही स्थिति बनी रही तो कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है। इसकी जानकारी पूर्व में खान सुरक्षा विभाग को भी दी गई थी। ग्रामीणों ने कहा कि सेल प्रबंधन और उसके संवेदक कल्याणेश्वरी टासरा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जान बूझकर लोगों को परेशान कर रही है। प्रबंधन घरों से लगभग 50 फीट की दूरी पर प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिंग कर कोयला खनन कर रही है। इससे भय ब...