धनबाद, मई 26 -- सिंदरी। सेल चासनाला के टासरा प्रोजेक्ट के विस्थापितों को आसनबनी मौजा मिल बसाने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने रविवार को भारी विरोध किया। सेल प्रबंधन टासरा प्रोजेक्ट के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए आसनबनी में 42 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर रहा है। इसके विरोध में विस्थापन विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने रविवार को आसनबनी मौजा में सभा कर हुंकार भरी कि जान दे देंगे परंतु जमीन नहीं देंगे। वहीं सेल प्रबंधन ने बताया कि आसनबनी, सरिसाकुडी व कालीपुर के 380 जमीन मालिकों में से लगभग तीन सौ भूमि मालिकों ने मुआवजा लेने के लिए अपना दावा समर्पित कर चुके हैं। उसमें 22 करोड़ रुपए का भुगतान भी हो चुका है। सभा में आसनबनी सरिसाकुडी और कालीपुर सहित अन्य पंचायतों के ग्रामीण मौजूद थे। सभा में वक्ताओ ने कहा कि सेल प्रबंधन उपजाऊ जमीन को...