धनबाद, जून 4 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट ने सरसाकुड़ी, कालीपुर और आसनबनी मौजा में आवासीय कॉलोनी की 41.11 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया है। सरसाकुड़ी, कालीपुर और आसनबनी मौजा में भू-अर्जन विभाग ने 41.11 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको ने बताया कि सरसाकुड़ी, कालीपुर और आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण को लेकर कोई विवाद नहीं है। यहां के लगभग 85 फीसदी भू- स्वामियों को मुआवजे के रूप में 20 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। मात्र 15 फीसदी लोग बचे हैं। उनमें भी अधिकांश लोगों ने मुआवजा के लिए आवेदन पत्र दिया है। केवल 19 से 20 लोग बचे हैं। जिन्होंने मुआवजा के लिए आवेदन पत्र नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि इनका मामला भू-अर्जन अधिग्रहण कोर्ट में भेज दिया जाएगा। खलको ने...