लातेहार, अप्रैल 24 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अभी तक किसी भी संगठन ,संस्था या जिला प्रशासन द्वारा प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। इधर भीषण गर्मी में लोग परेशान है। लोगों के हलक सूख जा रहे हैं। सबसे अधिक तकलीफ राहगीरों को हो रही है। स्थानीय निवासी बिजेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि ने कहा कि पहले के समय में लोग अपनी ओर से सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था करते थे। जहां राहगीर पानी पीकर अपनी प्यास मिटाते थे ,लेकिन अब इसमें कमी आ गई हैं। सरकारी स्तर पर भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती है। इधर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा शहर के कुछ मंदिरों में पीने का पानी के साधन की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा और कहीं भी कोई प्याऊ की व्यवस्था नहीं है। जिला मुख्यालय के सार्वजनिक स्थल ब्लॉक, समाहरणालय, अस्पताल थाना परिसर समेत अन्य स्थानों...