गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में गुरुवार देर रात मोबाइल टावर पर चोरी की वारदात को टेक्नीशियन की सतर्कता ने विफल कर दिया। राधाकुंज स्थित मोबाइल कंपनी टावर पर तैनात टेक्नीशियन कपिल कुमार ने समय रहते मौके पर पहुंचकर केबल काट रहे चोर को पकड़ लिया। टेक्नीशियन कपिल कुमार का कहना है कि गुरुवार रात वह रूटीन चेकिंग के लिए राधाकुंज साइट पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि टावर की पावर केबल पूरी तरह काटी हुई थीं और बैटरियां भी बाहर निकाली जा चुकी थीं। मौके पर मौजूद अज्ञात चोर बोरे में पावर केबल, फाइबर यूबीआर बॉक्स और अन्य सामान भर रहा था। कपिल ने साथी टेक्नीशियन नीरज कुमार को फोन करके बुलाया और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को नंदग्राम पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि पूछताछ आरोपी की ...