पीलीभीत, जून 15 -- पंकज कॉलानी में स्थित एक मोबाइल टावर पर कुछ लोगों ने चोरी कर ली। चोर वहां से केबिल के साथ ही वायरिंग भी काट ले गए। मामले की पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। मोबाइल टावर पर तैनात टेक्नीशियन रामप्रकाश निवासी पंकज कॉलोनी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि चार जून को दोपहर करीब साढे तीन बजे लोकेशन के आधार पर आलोक होटल के पास गया तो देखा कि दो अज्ञात युवक टावर परिसर में घुसे हुए थे। दोनों वायरिंग काटकर ले जा रहे थे। पकडने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह भाग गए। इससे पहले भी टावर में टावर में चोरी की घटना हो चुकी है। पुलिस ने इसमें चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...