नोएडा, नवम्बर 25 -- लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों को पकड़ा आरआरयू उपकरण और एक कार बरामद ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने लोगों की मदद से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की आरआरयू डिवाइस और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुआ। कासना पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात कस्बे में लगे एक मोबाइल टावर से तीन चोर आरआरयू डिवाइस चोरी कर भाग रहे थे। आसपास मौजूद लोगों ने चोरों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की गई आरआरयू डिवाइस और एक कार बरामद की गई। कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप निवासी ग्राम वेला सुल्तानपुर, जिला मऊ, वर्तमान पता नवादा, श्रीराम निवासी गडिया, जिला मैनपुरी, वर्तमान पता मुबारकपुर और र...