कन्नौज, जून 18 -- सिकंदरपुर, संवाददाता। नगर पंचायत की जमीन पर टावर लगा है। जबकि उस जमीन पर लगे टावर का किराया कोई और वसूल कर रहा था। राजस्व विभाग की टीम ने जब जमीन की पैमाइश की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ आरोपी पिछले करीब 20 साल से उसे जमीन को अपना बताकर टावर कंपनी से किराया वसूल कर रहा था। सिकंदरपुर के चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह ने पिछले दिनों जिलाधिकारी से नगर पंचायत की जमीनों पर हो रखे अवैध कब्जों की शिकायत की थी। डीएम ने संबंधित जमीनों की पैमाइश के निर्देश दिए थे। इस आधार पर बुधवार को जब राजस्व टीम संबंधित जमीनों की पैमाइश करने मोहल्ला इंदिरा नगर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इंदिरा नगर मोहल्ले में राजस्व विभाग की टीम चकबंदी कानूनगो अजय सिंह, लेखपाल चकबंदी उपेंद्र कुमार, लेखपाल गौरव भदौरिया की टीम ने नगर पंचायत के अवैध कब्जे वाली...