फरीदाबाद, मार्च 5 -- फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-83 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा था कि कुछ लोगों ने उनसे मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर करीब एक लाख रुपये ठग लिए थे। ऐसे में पुलिस मामला दर्जकर कैथल निवासी शशी कुमार, उदय सिंह, जिंद निवासी सन्दीप कुमार हिसार निवासी डेविड, गौरव कुमार और आकाश दीप को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने नंबर को गूगल पर डाल रखा है। मोबाइल टावर आदि को लेकर जो संपर्क करते हैं। उनसे वह ठगी करते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, स्मार्ट सिटी की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच बदमशों को गिरफ्तार किया है। इनस...