गोरखपुर, सितम्बर 7 -- झंगहा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा के पांडेय टोला में एक टावर पर राष्ट्रीय झंडा व दूसरे समुदाय का झंडा लगा था, जिसको उतारने को लेकर आपस में विवाद शुरू हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने में तहरीर दी,। जिसमें पुलिस ने एक को शांतिभंग में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कल बरावफात कमेटी के लोगों ने आकर तहरीर दिया कि उनके समुदाय के झंडे को नीचे झुका दिया। जिसको लेकर पुलिस हरकत में आई और ग्राम सभा झंगहा के पांडेय टोला निवासी अमित गौंड को थाने लाकर शांतिभंग में चालान कर दिया। इससे नाराज लोगों ने रविवार की शाम को थाने का घेराव करते हुए टावर वाले ने राष्टीय झंडे को फाड़ दिया, जिससे दूसरे समुदाय का मिली भगत होने का आरोप लगाया और उसकी गिरफ्तारी का मांग करने लगे। जबकि टावर पर काम करने ...