हाथरस, अगस्त 25 -- टावर पर चोर होने की अफवाह से दहशत में आए लोग, पहुंची पुलिस - शहर से लेकर देहात तक चोरों की अफवाह से लोग हो रहे परेशान - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर स्थित टावर पर चोर होने की सूचना पर पहुंची पुलिस हाथरस, संवाददाता। रात को शहर के मोहल्ला रमनपुर में टावर पर चोर होने की सूचना से लोग परेशान हो गए। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। शहर में यह अफवाह फैली हुई है कि इस समय शहर में कच्छा बनियानधारी गिरोह आया हुआ है। ऐसा ही कुछ देहात में भी सुनने को मिल रहा है। मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव करील में शनिवार की देर रात में लोगों को बदमाशों के आने का आभास हुआ। ग्रामीणों ने तलाश की, लेकिन कोई बदमाश नहीं मिला। ग्रामीणों ने काफी देर तक खेत में बदमाशों को तलाशा। इससे पहले गांव पटाखास और नगला हेमा म...