गोरखपुर, मई 26 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के बघौरा चौराहा के समीप स्थित मोबाइल टावर पर शनिवार को चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को शांतिभंग में चालान कर दिया। उसके बाद वह और उसकी पत्नी घर चले गए। बेलपार गांव निवासी 40 वर्षीय समरनाथ मौर्य टावर पर चढ़ गया और अपने पत्नी रीमा मौर्य पर कई आरोप लगाने लगा। लगभग छह घंटे के बाद पत्नी के मौके पर पहुंचने और पुलिस को लैपटाप दिलाने के बाद वह टावर से उतरा, जिसके बाद पुलिस पति व पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां युवक की चिकित्सकीय जांच हुई। उसके बाद उन्हें थाने लाया गया। उसके बाद दोनों को आपसी सहमति से समस्या सुलझाने का अवसर दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों ने आपसी सहमति से एक साथ रहने का निश्चय किया। जिसके बाद युवक को शांतिभंग में चालान किया गया और वे...