देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र टावर चौक के समीप शौंचालय-पुराना सदर अस्पताल गेट के बीच हुए मुंबई की एक महिला से 5 लाख रुपए की छिनतई के बाद पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफालता हाथ नहीं लग पायी है। जिसके बाद दोनों दंपति मुंबई के लिए रवाना हो गए । घटना के बाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज के आधार पर रातभर इलाके में छापेमारी करती रही, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं थाना प्रभारी ने पीड़िता द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार तीन नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार पीड़िता मोमिना खान अपने पति जावेद के साथ मुंबई कुरुले से दो दोस्त के कहने पर गुरुवार शाम को देवघ...