देवघर, मई 5 -- देवघर। शहर के टावर चौक पर शनिवार की रात नशे में धुत एक युवक आम नागरिकों से गाली-गलौज करने लगा था। राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों में इसको लेकर भय और गुस्से का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान संयोगवश देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उनकी नजर जैसे ही उस युवक पर पड़ी, उन्होंने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत नगर थाना को मामले की जानकारी दी। एसपी के निर्देश मिलते ही नगर थाना पुलिस हरकत में आई और कुछ ही देर में मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को दबोच लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के साथ-साथ उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पूरी तरह नशे की हालत में था और राह चलते लोग...