बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- खुर्जा देहात थाना पुलिस ने टावरों से चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनसे चोरी का सामान और स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को थाना खुर्जा देहात पुलिस व स्वाट टीम सूचना पर गांव धरपा रेलवे अंडरपास के निकट पहुंची। जहां से पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम समीर पुत्र जलालूद्दीन व शाहरुख निवासी गांव अहलादपुर नीवरी थारा रोरावर जनपद अलीगढ़, तहसीम पुत्र यामीन निवासी मुहल्ला भुजपुरा चौराहा थाना उपरकोट अलीगढ़ बताया। जिनके कब्जे से दो टावर का आरआरयू, दो मोबाइल टावर बैटरी, दो मोडयूल, 20 मीटर केबिल तार, एक स्कार्पियो गाड़ी व आठ हजार रुपये नगद बरामद किए गए। आरोपी शातिर किस्म के...