गंगापार, मई 16 -- घूरपुर क्षेत्र में खनन माफिया और ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा किए गए मिट्टी खनन से पावर ग्रिड कारपोरेशन के टावरों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। पावर ग्रिड कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक ने घूरपुर पुलिस को पत्र लिखकर टावरों के आसपास खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। घूरपुर क्षेत्र के कई गांवों के पास से होकर निकली पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की पारेषण लाइन के लिए 400 और 200 केवी के टावर लगाए गए हैं। जगह-जगह ईंट भट्ठा संचालकों और खनन माफिया ने टावरों से सटाकर आठ से दस फीट गहरी मिट्टी की खोदाई कर ली है। कॉरपोरेशन आफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक बृजभूषण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बगबना, चौकठा, जमोली, बगबना, आदि गांवों के आस-पास स्थापित किए गए दर्जनों टावरों के पास की मिट्टी खोद ली गई है जिससे इन टावरों के गिरने का खत...