रामपुर, जुलाई 11 -- अवैध असलहों के बल पर बदमाश लकड़ी की टाल से लकड़ी चोरी कर छोटा हाथी में लादकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छोटा हाथी में लदी लकड़ी एवं एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेजा गया है। नगर से सटे गांव अलीनगर उत्तरी निवासी आसिफ अली पुत्र वाजिद अली की स्वार बाजपुर मार्ग स्थित मुंशीगंज तिराहे पर लकड़ी की टाल है। मंगलवार की रात आसिफ अली अपनी लकड़ी की टाल पर सो रहा था। कि रात को चोर टाल से कीमती लकड़ी चोरी कर छोटा हाथी में लादने लगे। आहट होने पर टाल स्वामी जाग गया और चोरों को ललकारा तो वह हड़बड़ा गए। चोरों ने अवैध असलहों के बल पर टाल स्वामी को धमका कर छोटा हाथी में लदी चोरी की लकड़ी लेकर फरार हो गए। टाल स्वामी ने...