अमरोहा, अप्रैल 20 -- प्रभागीय वनाधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार और शनिवार को क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी व नगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामारी की। एक टाल पर प्रतिबंधित लकड़ी पाए जाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। डिप्टी रेंजर सुमित राठी के नेतृत्व में चले अभियान में दूसरी टाल से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में वन दरोगा अमित चौहान और अतुल कुमार आदि वनकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...