बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के टाल क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों की सुरक्षा घुड़सवार शस्त्र पुलिस बल करेंगे। इसके लिए प्रखंड में घुड़सवार दल आ चुका है। दल के सदस्य टाल क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन भूषण ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दल के सदस्यों को सभी बूथों की स्थिति और उसकी जगह की जानकारी दी गयी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से निडर होकर निष्पक्षता के साथ मतदान करने की अपील की है। मौके पर सीओ समीना खातून, थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि घुड़सवर दल गश्त कर प्रखंड के सभी बूथों पर नजर रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...