पाकुड़, अप्रैल 26 -- लिट्टीपाड़ा। एसं थाना क्षेत्र के करनघाटी गांव में गुरुवार देर शाम एक टाली के घर में आग लगने से हजारों के सामान जलकर कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार करनघाटी निवासी निर्मल मंडल के टाली के घर में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही गृह स्वामी निर्मल मंडल ने बताया कि बेटी गैस में खाना बना रही थी अचानक आग पाईप में लग गई। फिर घर के बांस पर आग लग गया। देखते देखते आग पूरा घर को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपेटे देख अगल बगल के लोग बाल्टी, डेगची, मोटर से आग को बुझाने का प्रयास किया। तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया‌। साथ ही पीड़ित ने बताया कि घर रखा सरसों, चावल, धान, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य समान जल गया है। गृह स्वामी ने आग लगने की सूचना स्थानीय मुखिया को दिया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गु...