रांची, जून 22 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। शाम ढलते ही ये हाथी गांवों में प्रवेश कर रहे हैं और घरों, फसलों व अनाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार की रात को जयपुर पंचायत अंतर्गत टालडा गांव में एक विशाल जंगली हाथी ने धावा बोल दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हाथी ने गांव की तसिया डाहंगा नामक महिला के घर को पूरी तरह तोड़ डाला। घर में रखे अनाज, बर्तन और अन्य घरेलू सामान को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद पीड़िता समेत गांव के अन्य लोग मर्माहत और डरे हुए हैं। वन विभाग की निष्क्रियता के बाद ग्रामीणों में आक्रोश: घटना के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मी जायजा लेने मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी को खदेड़ने के लिए उन्हें खुद...