सीवान, नवम्बर 28 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। टारी बाजार के ज्वेलरी दुकान में गुरुवार को हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि छापेमारी चल रही है। मौके पर पहुंचकर एसपी ने इस घटना की तहकीकात की और दुकानदार कृष्णा सोनी से भी इस संबंध में जानकारी ली। दुकानदार को भरोसा दिया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। एसपी ने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार को आवश्यक निर्देश दिया। इधर, एसपी के निर्देश पर इस घटना के उद्भेदन, लुटे गए सामानों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके पहले...