समस्तीपुर, मई 3 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर टारा चौक के समीप गुरुवार की सुबह बाइक की ठोकर से 65 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए समस्तीपुर ले जा रहे थे परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुरापुर टारा गांव निवासी मदन प्रसाद सिंह के रूप में हुई। मौत की खबर सुनते ही परिजन सहित गांव के लोग पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क को टारा चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। वहीं लोगों ने भाग रहे बाइक चालक को बाइक के साथ पकड़ लिया। लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति टारा चौक स्थित दूध समिति से दूध देकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान वो बाइक की चपेट में आ गया। इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। वही सड़क जाम की सूचना मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुम...