मोतिहारी, अप्रैल 20 -- मोतिहारी नगर संवाददाता जिला में मधुमेह से लेकर ब्लड प्रेशर की बीमारी युवाओं में बहुत मिल रही है। जिसका खुलासा एनसीडी सेल के द्वारा चलाए गए मधुमेह जांच और ब्लड प्रेशर की जांच में हुआ है। बताया जाता है कि सरकार ने मधुमेह व ब्लड प्रेशर की जांच के लिए एक विशेष अभियान 21 फरवरी से 31 मार्च तक चलाया।यह अभियान एनसीडी सेल के तहत किया गया। बताते हैं कि करीब 24 लाख लोगों के जांच का टारगेट दिया गया था।जिसमें करीब 5 लाख लोगों की जांच की गई जिसमें करीब 14 हजार लोगों में मधुमेह और करीब 17 हजार में ब्लड प्रेशर की बीमारी पाई गई। इस 14 हजार में सबसे अधिक युवा जिनकी उम्र 25 से 40 वर्ष थी। जांच में बच्चे शामिल नहीं हुए जबकि बच्चे यानि नवजात से लेकर 18 साल के बच्चे में भी मधुमेह के रोग निजी लैब में खूब मिल रहा है। बताया जाता है कि इस बा...