बगहा, फरवरी 15 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। जिले के नौ विधानसभा में से 90 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या 1251 वाल्मीकि नगर विधानसभा में है। सिकटा विधानसभा में ऐसे मतदाताओं की सबसे कम संख्या सबसे कम 423 है। इसकी जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी लाल बहादुर राय ने बताया कि वाल्मीकि नगर विधानसभा के 1251 मतदाताओं में से 718 मतदाताओं के उम्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, वही सिकटा में 293 मतदाताओं की उम्र से संबंधित जांच प्रक्रिया भी हो चुकी है। इसके अलावा रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लोरिया, नौतन, चनपटिया और बेतिया विधानसभा के आंकड़ों और जांच प्रक्रिया की तेजी से पड़ताल की जा रही है। सभी बीएलओ को समय पर कार्य पूरा करने का टारगेट दे दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं करने वाले बीएलओ के वेतन पर र...