लखनऊ, फरवरी 22 -- टारगेटेड एंटीबायोटिक दवाएं घातक बैक्टीरिया पर सटीक वार करने में अधिक प्रभावी हैं। लेकिन एंटीबायोटिक दवाओं का बहुत सोच समझकर ही इस्तेमाल करना चाहिए। बेवजह एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से बचना चाहिए। यह जानकारी यूएसए के डॉ. पेई झोऊ ने दी। वह शनिवार को सीडीआरआई के औषधि अनुसांधन के 9वें महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। डॉ. पेई झोऊ ने कहा कि मल्टीड्रग प्रतिरोधी मरीज सार्वजनिक स्वस्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। लिपिड-ए के जैवसंश्लेषण को टारगेट करने वाले नई एंटीबायोटिक्स इस समस्या को सुलझाने में अहम साबित होंगे। उन्होंने बताया कि बैक्टीरिया अपना अस्तित्व बनाए रखने व बाहरी आवरण को मजबूत बनाने के लिए खास तरह के लिपिड-ए पर निर्भर रहते हैं। इसे एंकरयुक्त लिपोपॉलीसेकेराइड भी कहते हैं। लिपिड-ए बायोसिंथेसिस एंजाइम को टारगेट करना नई एं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.