गिरडीह, जुलाई 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बुधवार को हुई सड़क दुघर्टना में पांच व्यक्ति घायल हो गए हैं। इसमें एक को गंभीर चोट लगी है। घायलों का प्राथमिक इलाज बगोदर ट्रामा सेंटर में किए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि धनबाद से पिकअप वैन में सब्जियां और फल लादकर सभी व्यापारी सरिया हाट जा रहे थे। इसी बीच औंरा पेट्रोल पंप के निकट वैन का टायर ब्लास्ट कर जाने से वैन अनियंत्रित होकर औंरा पेट्रोल पंप के निकट पलट गई। इससे वैन के चालक और चार की संख्या में सब्जी और फल विक्रेता घायल हो गए। घायलों में धनबाद के ड्राइवर विनोद गुप्ता, सब्जी विक्रेताओं में धनबाद अंतर्गत केंदुआ निवासी दीपू कुमार, सुनील कुमार, पप्पू कुमार एवं विनोद कुमार शामिल है। घायलों का प्राथमिक इलाज बगोद...