नई दिल्ली, जून 11 -- Tolins tyres share: मई के महीने में रिकॉर्ड प्रोडक्शन की जानकारी के बाद टायर बनाने वाली कंपनी टॉलिंस टायर्स के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को यह शेयर 15 फीसदी से ज्यादा उछल गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 176.70 रुपये तक पहुंच गई। इसके बाद मुनाफावसूली देखी गई और शेयर का भाव 170 रुपये के नीचे आ गया।अब तक का सबसे अधिक मासिक प्रोडक्शन टायर बनाने वाली इस कंपनी ने मई 2025 में 816 मीट्रिक टन (MT) का अब तक का सबसे अधिक मासिक प्रोडक्शन किया। कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। कंपनी ने बताया कि रिकॉर्ड उत्पादन में 46,599 यूनिट (252 MT) टायर और 17,714 यूनिट (564 MT) प्रीक्योर्ड ट्रेड रबर (PCTR) शामिल थे, जो कंपनी के लिए एक नया रिकॉर्ड है। यह कंपनी के पिछले परफॉर्मेंस- मार्च 202...