लखनऊ, जुलाई 14 -- दुबग्गा बस डिपो में शनिवार शाम इलेक्ट्रिक बस के पिछले टायर बदलते समय हाईड्रोलिक जैक स्लिप हो जाने से वर्कशॉप कर्मचारी प्रेमपाल यादव (40) के सिर में गंभीर चोट लग गई। हादसे में घायल कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार रात प्रेमपाल की मौत हो गई। परिजनों ने डिपो के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। काकोरी के इमामबाग निवासी धीर यादव के अनुसार भाई प्रेमपाल यादव दुबग्गा डिपो की वर्कशॉप में संविदा कर्मचारी थे। प्रेमपाल की दोपहर दो बजे से 10 बजे तक ड्यूटी थी। शनिवार शाम को इलेक्ट्रिक बस के पिछले टायर बदल रहे थे। टायर बदलकर हाइड्रोलिक जैक निकाल रहे थे, तभी जैक स्लिप हो जाने से बस के नीचे दब गए। सिर में गंभीर चोट आने से डिपो के कर्मचारियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिजनों को सूच...