बागपत, अगस्त 3 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सरफाबाद गांव के समीप एक दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक ट्रक का पंचर टायर बदल रहा था, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मुनेश पुत्र फूलसिंह निवासी बुधनी जिला बदायूं के रूप में हुई है। मुनेश अपने भाई अलंकार के साथ ट्रक में लकड़ी लादकर बदायूं से हरियाणा जा रहा था। जब उनका ट्रक सरफाबाद के पास पहुंचा तो उसमें पंचर हो गया। मुनेश सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर पंचर टायर बदल रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार में आए अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुनेश की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पह...