शामली, अप्रैल 20 -- शनिवार तडके शहर के बधेव बाईपास पर एक स्क्रेंप से भरे एक ट्रक का अचानक टायर फट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। हादसे में जहां परिचालक घायल हुआ है वही चालक बाल बाल बच गया। हाईवे पर ट्रक पलटने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। शनिवार तडके करीब साढे तीन बजे मुरादाबाद निवासी चालक तेजपाल और परिचालक बाबू उर्फ फैजान अपने ट्रक में स्क्रेप का माल भरकर पंजाब स्थित फैक्ट्री में जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह सहारनपुर-करनाल हाईवे स्थित बधेव बाईपास पर पहुंचा तो इसी दौरान अचानक ट्रक का टायर फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड गया और ट्रक डिवाईडर से टकराते हुए पलट गया। हादसे में ट्रक में सो रहा परिचालक बाबू उर्फ फैजान घायल हो गया, जबकि चालक बाल बाल बच गया। हाईवे पर ट्रक पलटने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। ...