मेरठ, नवम्बर 22 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर शुक्रवार देर रात नंगलाताशी गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक भीषण हादसे का शिकार हो गया। सरधना फ्लाईओवर की तरफ से आ रहा ट्रक जैसे ही आगे बढ़ा उसका टायर धमाके के साथ फट गया। टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और कई दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक मकान से टकराकर रुक गया। हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात करीब 12 बजे सरधना फ्लाईओवर की तरफ से आ रहे ट्रक का अचानक टायर फट गया। ट्रक बेकाबू हो गया और तेज रफ्तार में सीधे मेडिकल स्टोर के सामने चाऊमीन की दुकान में जा घुसा। जोरदार टक्कर से दुकान का सारा सामान सड़क पर बिखर गया और लोगों में चीख-पुकार मच गई। बेकाबू ट्रक यहीं नहीं रुका। सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारता हुआ तिलकराम के मकान और दुकान की दीवार स...