बदायूं, मई 7 -- एमएफ हाईवे पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा मंगलवार को एमएफ हाईवे स्थित संजरपुर गांव के पास हुआ। थाना क्षेत्र के गांव जखेली निवासी बाबूराम 50 वर्ष पुत्र मैकुलाल बाइक से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो कार का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों वाहन खाई में जा गिरे। बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन हादसे के बा...