संभल, मई 2 -- बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो फोटोग्राफरों की जान चली गई। दोनों शादी में फोटोग्राफी के लिए जा रहे थे। रास्ते में टायर फटने से बेकाबू हुई पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने मुरादाबाद ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव हाथीपुर निवासी अंकुर सैनी (32) विवाह समारोहों में फोटोग्राफी का काम करता था। गुरुवार को वह अपने साथी ऋषिपाल (28) (निवासी गांव नगलिया कामगार, थाना एचोड़ा कंबोह) के साथ बाइक से चंदौसी जा रहा था। चंदौसी में एक रिश्तेदार के यहां उसकी फोटोग्राफी की बुकिंग थी। जैसे ही दोनों युवक बनियाठेर और भुलावई गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप का अगला टायर अच...